scorecardresearch
 
Advertisement

क्या होता है ब्लैक बॉक्स, जो CDS रावत संग हुए हादसे का देगा हर जवाब

क्या होता है ब्लैक बॉक्स, जो CDS रावत संग हुए हादसे का देगा हर जवाब

MI-16V5 हेलीकॉप्टर कोई ऐसा-वैसा हेलीकॉप्टर नहीं है कि उसके क्रैश को सामान्य हादसा मानकर छोड़ दिया जाए. इसी हेलीकॉप्टर में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और VVIPs भी सफर करते हैं. इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर क्रैश कैसे कर सकता है ? इस बीच सेना को क्रैश साइट से FDR यानी फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिल चुका है.इसे आम बोलचाल की भाषा में ब्लैक बॉक्स भी कहते हैं. ये क्रैश साइट से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है. फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की बरामदगी के बाद उम्मीद है कि सेना इस हादसे से जुड़े रहस्य को सुलझा लेगी और इस क्रैश से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Investigators on Thursday recovered the black box from the crashed Indian Air Force Mi-17V5 helicopter that killed Chief of Defence Staff General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and 11 others in Tamil Nadu's Coonoor. The black box also known as a flight recorder will provide crucial details of the final minutes before the tragic accident. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement