scorecardresearch
 
Advertisement

'उसके बहुत सारे सपने थे, जवानों के लिए, देश के लिए', बोले CDS Bipin Rawat के दोस्त

'उसके बहुत सारे सपने थे, जवानों के लिए, देश के लिए', बोले CDS Bipin Rawat के दोस्त

हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत सहित उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हुई है. भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 13 अन्य लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस खबर के बाद आजतक पर CDS बिपिन रावत के दोस्त दिलावर सिंह जुड़े और उनके बारे में कुछ बातें साझा की. दिलावर सिंह ने बताया कि बिपिन रावत के जवानों और देश के लिए बहुत सारे पहने थे जो अब अधूरे रह गए. देखिए.

Chief of Defence Staff, General Bipin Rawat, passed away in an IAF chopper crash in Tamil Nadu's Coonoor on Wednesday. The Indian Air Force has informed about the news from its official Twitter handle. While talking to Aajtak, Bipin Rawat's friend Dilawar Singh shared many stories about the CDS. Watch.

Advertisement
Advertisement