scorecardresearch
 
Advertisement

'नाम, नमक, निशान, वफादारी और इज्जत का रखें ध्यान', देखें बेमिसाल योद्धा Bipin Rawat की खूबियां

'नाम, नमक, निशान, वफादारी और इज्जत का रखें ध्यान', देखें बेमिसाल योद्धा Bipin Rawat की खूबियां

देश, देशवासियों की रक्षा के लिए ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र और आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशनों के विशेषज्ञ वो जनरल बिपिन रावत ही थे, जिन्होंने इक्कीसवीं सदी में सीमा पार जाकर दुश्मन को उनके नापाक हरकत का अंजाम सिखाना शुरु किया. बता दें आतंक विरोधी अभियान में दो कदम आगे बढ़कर फैसले लेने वाले ये जनरल बिपिन रावत ही थे, जिन्होंने पूर्वोत्तर में पहले बड़े ऑपरेशन अंजाम दिए. बात जून 2015 की है. मणिपुर में आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद 21 पैरा कमांडो के जवानों ने सीमापार जाकर म्यांमार में आतंकी संगठन के दहशतगद्रों को ढेर किया था. सीमा पार म्यांमार में ऑपरेशन करने वाली 21 पैरा कमांडो तब थर्ड कॉर्प्स के अधीन थी. जिसके कमांडर थे बिपिन रावत.

It was General Bipin Rawat, who was an expert in high-altitude war zones and operations against terrorism to protect the country. He was the one who crossed borders to tell enemy that India is nowhere less if you attack them. Watch Video to know more about Bipin Rawat

Advertisement
Advertisement