शाम 6 बजे आंखों को नम कर देने वाली खबर आई. वायुसेना ने बताया कि नहीं रहे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत. हेलीकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया. बिपिन रावत को दो सीनियर सैन्य अधिकारियों के मुकाबले श्रेष्ठ मानकर प्रधानमंत्री ने थल सेना प्रमुख बनाया. कुछ तो वजह रही होगी, जो संविधान में बदलाव करके चीफ ऑफ डिफेंस की जिम्मेदारी जनरल बिपिन रावत को दी गई. वो बात थी नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी फैसले, अशांति को शांति में बदलने का रणनीतिक कौशल जिसने जनरल बिपिन रावत को देशसेवा में सबसे आगे रखा. बता दें कि बिपिन रावत सेना में सुधार करने वाले अफसर थे. इस वीडियो में जानें CDS का पद बनाने की क्यों पड़ी थी जरूरत.
Air Force told that Chief of Defense Staff General Bipin Rawat is no more. 13 people including Bipin Rawat and his wife died in the helicopter crash. Bipin Rawat made alot of reforms as an officer in Indian army. Watch in this video why there was a need to create the post of CDS.