scorecardresearch
 
Advertisement

6 राज्यों में Bird Flu की दस्तक, मरते परिदों से खौफ, अंडे के दाम हुए आधे!

6 राज्यों में Bird Flu की दस्तक, मरते परिदों से खौफ, अंडे के दाम हुए आधे!

कोरोना गया नहीं और बर्ड फ्लू का खौफ दिल्ली तक पहुंच गया. दिल्ली में तीन-तीन इलाकों में कौओं की मौत से हड़कंप है. सैंपल लैब में भेजे गए हैं. रिपोर्ट का अब भी इंतजार है. बर्ड फ्लू का खौफ अब राजधानी दिल्ली को भी अपनी चपेट में ले लिया है. पिछले तीन चार दिनों से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कौए बेजान मिल रहे हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 के एक पार्क में तीन चार दिनों से रोज मरे कौए मिल रहे हैं. पार्क के सुपरवाइजर के मुताबिक अब 17 कौए मरे मिले. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के निर्देश पर रैपिड रेस्पॉन्स टीम पार्क में पहुंच कर सैंपल कलेक्टर जांच के लिए भेज दिया . बाकी मरे कौओं को गहरी जमीन में दफन कर दिया गया. क्या बर्डफ्लू का भी कहर देखने को मिलेगा, देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement