scorecardresearch
 
Advertisement

Bird Flu की दस्तक: आम लोगों को रखनी होगी सावधानी? Experts से जान‍िए

Bird Flu की दस्तक: आम लोगों को रखनी होगी सावधानी? Experts से जान‍िए

राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बर्ड फ़्लू के मामले सामने आए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार भी अलर्ट पर है. आजतक से बातचीत में Central Poultry Development Organisation की डायरेक्टर डॉक्टर कामना ने बताया कि ये बीमारी इंसानों में मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से फैलती है. ऐसे में कोशिश करना चाहिए की पोल्ट्री फार्म में न जाएं. इसके अलावा अंडे और चिकन खाने में भी सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही साफ- सफाई का भी खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है. देखिए आजतक संवाददाता सतेंदर चौहान की रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement