scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Oxygen की रिपोर्ट पर BJP और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

Delhi में Oxygen की रिपोर्ट पर BJP और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

कोरोना के पीक के दौरान ऑक्सीजन की मांग को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है. बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट की गठित की गई ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देकर संगीन आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने चार गुना ज्यादा ऑक्सीजन मांगी. उधर सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेस करके कहा के ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं, बीजेपी मनगढंत रिपोर्ट के आधार पर झूठे आरोप लगा रही है. देखें ये रिपोर्ट.

A political battle has broken out over a report on the demand and supply of oxygen in Delhi. BJP made a serious allegation that the Kejriwal government had asked for four times more oxygen than needed, citing the audit report given by Supreme Court. In defense, Manish Sisodia said that there is no such report, BJP is making false allegations on the basis of a fake report. Watch this report.

Advertisement
Advertisement