scorecardresearch
 
Advertisement

अडानी मुद्दा और राहुल की सदस्यता पर विपक्षी मोर्चेबंदी के बीच बीजेपी का राहुल पर आक्रमण

अडानी मुद्दा और राहुल की सदस्यता पर विपक्षी मोर्चेबंदी के बीच बीजेपी का राहुल पर आक्रमण

अडानी और राहुल की सदस्यता पर विपक्षी मोर्चेबंदी के बीच बाीजेपी ने राहुल पर आक्रमण की नई खेप जारी कर दी है. थो़डी देर पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल से सवाल पूछा कि क्यों ओबीसी का अपमान किया? और कहा कि क्या सूरत जाने में पूरी फौज का साथ जरुरी था? आगे ये भी कहा कि संसद नहीं चल रही और काले लिबास में सियासत हो रही है.

Amidst the opposition front on Adani and Rahul's membership, the BJP has released a new batch of attacks on Rahul Gandhi. Meanwhile, Jyotiraditya Scindia asked Rahul why he insulted OBCs? Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement