पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि के राष्ट्रपति मुर्मू पर विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. राज्य में सियासत तेज हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतर चुकी है. ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरि का पुतला फूंका जा रहा है. बंगाल के अलग अलग शहरों में अखिल गिरि के खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं. देखें ये वीडियो.
The controversial statement of West Bengal minister Akhil Giri on President Murmu is now gaining momentum. Politics has intensified in the state. BJP has come in protest against Trinamool Congress. Cases are being registered against Akhil Giri in different cities of Bengal. Watch this video.