scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन में AAP की एंट्री! Delhi हिंसा को लेकर क्यों बता रहे सरकार को जिम्मेदार?

किसान आंदोलन में AAP की एंट्री! Delhi हिंसा को लेकर क्यों बता रहे सरकार को जिम्मेदार?

किसान आंदोलन को अब 90 दिन से ज्यादा हो रहे हैं. सरकार और किसान नेताओं के बीच गतिरोध बना हुआ है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पश्चिम यूपी के मेरठ में किसानों के बीच थे. केजरीवाल ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार को जमकर घेरा और खूब तालिया बंटोरी. किसान आंदोलन के बीच राजनेताओं की सियासी गाड़ी तेज रफ्तार पकड़ चुकी है. केजरीवाल किसानों के बीच हैं. किसानों केआंदोलन से उन्हें राजनीतिक टॉनिक मिलता दिख रहा है. यूपी में विधानसभा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. केजरीवाल पश्चिम यूपी में किसानों का मन टटोल रहे थे. मेरठ में किसान महापंचायत में पहुंचे केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला- कह दिया कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट से कम नही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में किसानों को सरकार ने फंसाया. क्या केजरीवाल का मिशन, देखें वीडियो.

Launching a scathing attack on the Modi government, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday alleged the Central government of perpetrating the violence that took place on Republic Day at Red Fort during farmers’ tractor rally. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement