कोरोना की दूसरी लहर देश से अभी गई नहीं है और तीसरी लहर के लिए बार-बार चेताया जा रहा है, लेकिन सियासी लोगों को तो जैसे इसकी कोई परवाह ही नहीं है. महाराष्ट्र में रोजाना आठ से दस हजार के बीच कोरोना के केस आ रहे हैं लेकिन फिर भी नेता अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए लोगों की जान खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे. हाल ही में बुलढाणा में कांग्रेस विधायक राजेश एकेडे ने अपने जन्मदिन पर जुलूस निकाला. ऐसा सिर्फ कांग्रेस के साथ ही नहीं और ना सिर्फ महाराष्ट्र में है. हर पार्टी के नेता, का देश भर में ऐसा ही गैर जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिल रहा है. देखिए ये Video.
Despite several warnings by health experts and the government about the possible third wave of COVID-19, several shocking visuals have emerged where political leaders are seen flouting COVID-19 norms. This, despite the second wave of the pandemic having infected and killed a record number of people. Watch the video.