scorecardresearch
 
Advertisement

वेब सीरीज 'Tandav' पर बढ़ा विवाद, BJP ने उठाया धार्मिक अपमान का मुद्दा

वेब सीरीज 'Tandav' पर बढ़ा विवाद, BJP ने उठाया धार्मिक अपमान का मुद्दा

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने हिंदू धर्म के अपमान का मुद्धा उठा दिया है. बीजेपी ने सरकार से इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है. दरअसल सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि एक्टर जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं. 'तांडव' के इस सीन लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आपत्ति जताई है. ट्विटर पर बायकाट तांडव भी ट्रेंड कर रहा है. देखें रिपोर्ट.

Controversies arise on the web series Tandav. BJP demanded a ban on the this series. The BJP leader Ram Kadam said, "Why are the Hindu gods and goddesses being disrespected through various films and web series”. Many people are showing their anger by trending boycott Tandav on Twitter for showing a controversial scene of the Lord Shiva scene and commenting about Lord Ram. Watch report.

Advertisement
Advertisement