scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Foundation Day: शून्य से शिखर तक का सफर, BJP ने जारी किया वीडियो

BJP Foundation Day: शून्य से शिखर तक का सफर, BJP ने जारी किया वीडियो

आज बीजेपी का स्थापना दिवस है. सुबह 10 बजे पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस मौके पर बीजेपी कल से सामाजिक न्याय पखवाडे की शुरुआत करेगी. स्थापना दिवस पर पार्टी के सारे विधायक, सांसद, मंत्री किसी ने किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. हर कार्यालय पर झंडारोहण का कार्यक्रम रखा गया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बीजेपी स्थापना दिवस पर झंडारोहण किया. इस मौके पर बीजेपी ने पीएम मोदी के संदेश के साथ एक वीडियो जारी किया है. देखें

In order to commemorate the 42nd Foundation Day of Bharatiya Janata Party (BJP), Prime Minister Narendra Modi will address all the party workers, Ministers, MPs on April 06. "Prime Minister Narendra Modi will address all BJP workers, Ministers, MPs, and MLAs on April 06 on the Foundation Day of BJP. Take a look at history the of BHartiya Janta Party.

Advertisement
Advertisement