बीजेपी ने 'सौगाते मोदी' अभियान के तहत मुस्लिम इलाकों में ईद किट बांटना शुरू किया है. किट में 13 आइटम हैं, जिसमें खाने-पीने का सामान और कपड़े शामिल हैं. बीजेपी का दावा है कि यह अभियान 'सबका साथ, सबका विकास' का प्रतीक है, जबकि विपक्ष इसे 'सत्ता जिहाद' और 'वोट बैंक की राजनीति' बता रहा है.