scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Wins In UP: बुलडोजर ने यूपी में दिलाई बीजेपी को प्रचंड जीत, बन गया विजय प्रतीक

BJP Wins In UP: बुलडोजर ने यूपी में दिलाई बीजेपी को प्रचंड जीत, बन गया विजय प्रतीक

बुलडोजर यानी जमीन को समतल करने वाली वो शक्तिशाली मशीन, जिसने उत्तर प्रदेश के चुनाव में तमाम विरोधियों के मुद्दों के गड्ढों को समतल करके सत्ता की ऐतिहासिक मीनार फिर से योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में खड़ी कर दी है. जिन्हें प्रचार से लेकर विजय तक अब बुलडोजर बाबा कहा जा रहा है. बुलडोजर ऐतिहासिक चुनावी विजय का उत्तर प्रदेश में प्रतीक बन गया. योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले ही बुलडोजर को माफियावाद, अपराध के खिलाफ कार्रवाई का प्रतीक बनाया. उन्होंने चुनाव के दौरान जनता के मन में इस बात को स्थापित कर दिया कि बुलडोजर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सुरक्षा की भावना है. देखें ये खास रिपोर्ट.

Bulldozer is a machine used to level the land, but it has now become a symbol of historic electoral victory in Uttar Pradesh. Yogi made the bulldozer a symbol of action against mafia and crime. The opposition taunted him with the name 'bulldozer baba' but it has now become a compliment. Watch this report.

Advertisement
Advertisement