scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में BJP का लगातार बढ़ता जनाधार, देखें क्या बोले TMC-लेफ्ट नेता

Bengal में BJP का लगातार बढ़ता जनाधार, देखें क्या बोले TMC-लेफ्ट नेता

अपना मिशन बंगाल पूरा करने के लिए बीजेपी के नेता बंगाल में रैलियां कर रहे हैं. आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में अपने दो दिवसीय दौरे पर रहे जिसके दौरान उनके काफिले पर हमला कर दिया गया. लेकिन बीजेपी के रैलियों में बढ़ रही जनता की भीड़ पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रही है. इस बारे में TMC-लेफ्ट नेता क्या बोल रहे हैं, देखिये

To achieve its mission Bengal BJP leaders are rallying in the state before the upcoming elections. Today party president JP Nadda was in Bengal on his two-day tour during which he rallied in several areas. But the increasing crowd in BJP's rally is encouraging for the party workers. Watch what the TMC-left leader says about it.

Advertisement
Advertisement