संसद की कार्यवाही से पहले दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक की गई. बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहे. संसद में चीन को लेकर विपक्ष के हमलों को लेकर बीजेपी में मंथन चल रही है. आज संसद में कार्यवाही होना, पिछले कुछ दिनों से संसद में चीन पर तकरार देखने को मिल रही है. देखें पूरी खबर.
Before the proceedings of the Parliament, a meeting of the BJP Parliamentary Party was held in Delhi. PM Modi was also present in the meeting. Today there will be proceedings in the Parliament, for the last few days there is a debate in the Parliament on China.