scorecardresearch
 
Advertisement

संगीत के संग सियासी चुटकी, रंग रसिया में देखें मनोज तिवारी का 'जोगीरा' अंदाज

संगीत के संग सियासी चुटकी, रंग रसिया में देखें मनोज तिवारी का 'जोगीरा' अंदाज

बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने आज तक के होली स्पेशल कार्यक्रम रंगरसिया में जमकर रंग जमाया. मनोज तिवारी जहां पश्चिम बंगाल की चुनावी प्रचार में भी जहां डंटे हैं, वहीं अपने गानों से लोगों को दीवाना भी बना रहे हैं. उन्होंने जोगीरा गा-गाकर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. मनोज तिवारी ने इशारों ही इशारों में जता दिया बंगाल में उनकी पार्टी आने वाली है. अपने चुटीले गानों की वजह से मशहूर मनोज तिवारी ने जमकर गाना गया, जिस पर दर्शक वर्ग झूमता नजर आया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement