कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ही राहुल को फौरी राहत दे दी थी. इस मामले में लेटलतीफी के लिए कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा था. अब बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने इन आरोपों का जवाब दिया है.
Congress leader Rahul Gandhi's parliamentary membership has been restored, days after the Supreme Court put on hold his conviction. BJP reacts on the allegation of congress over delay.