करीब 70 दिन से किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार और किसानों के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हुई थी, जो बेनतीजा रही थी. अब किसान आंदोलन और तेज होता जा रहा है. विपक्षी दल के नेता भी किसानों से मिलने जा रहे हैं. किसान आंदोलन के मुद्दे पर आजतक के मंच पर बहस हुई. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता अपराजिता सारंगी ने राकेश टिकैत को फर्जी किसान गैंग का सदस्य बताया. देखें बीजेपी प्रवक्ता ने क्यों कही ये बात.
It has been more than 2 months that farmers are protesting against the farm bills. Instead of de escelation, farmers' protest is intesifying day by day. A delegation of opposition leaders have reached Ghazipur Border to meet the farmers. Today on AajTak, BJP Spokesperson while talking about farmers protest said that Rakesh Tikait is the member of farzi kisan gang. Watch the video.