scorecardresearch
 
Advertisement

Tajinder Bagga Arrested: तेजिंदर बग्गा को घर से उठा ले गई पंजाब पुलिस, सामने आया VIDEO

Tajinder Bagga Arrested: तेजिंदर बग्गा को घर से उठा ले गई पंजाब पुलिस, सामने आया VIDEO

पंजाब पुलिस ने आज सुबह दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. इस पर जमकर सियासत हो रही है. बग्गा को दिल्ली से मोहाली लेकर जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया है. पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है. उधर एक वीडियो सामने आया है जो तेजिंदर बग्गा के घर का है और ये तब का वीडियो है जब उन्हें लेने पुलिस पहुंची थी. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने जबरन भाजपा नेता को उठा लिया और उन्हें दस्तार भी पहनने नहीं दिया गया. देखें ये आजतक एक्सक्लूसिव वीडियो.

The Punjab Police has arrested Delhi BJP leader Tejinder Pal Singh Bagga from his house this morning. A case of kidnapping has been registered against Punjab Police. A video has surfaced which is from Tajinder Bagga's house when the police had arrived to pick him up. Watch this Aaj Tak exclusive video.

Advertisement
Advertisement