केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बंगाल दौरा था. शाह ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. कूचबिहार में अमित शाह ने रैली को संबोधित भी किया. अमित शाह ने यहां ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और जय श्री राम के नारे पर बंगाल की सीएम को घेरा. शाह ने कहा कि ममता को जय श्री राम का नारा लगाना गुनाह लगता है, बंगाल में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे.
Home Minister Amit Shah is in Bengal today. Here he flagged off the BJP's Parivartan Yatra in Cooch Behar, West Bengal. Amit Shah also addressed a rally in Cooch Behar. Shah fiercely attacked Mamata Banerjee on the slogan of Jai Shri Ram. Shah said that for Mamata it seems like a crime to raise the slogan of Jai Shri Ram.