scorecardresearch
 
Advertisement

Babul Supriyo ने राजनीति से लिया सन्यास, Social Media पर लिखा ये संदेश

Babul Supriyo ने राजनीति से लिया सन्यास, Social Media पर लिखा ये संदेश

पश्चिम बंगाल (West Bengal) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और सिंगर बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने शनिवार को अचानक से राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया है. बाबुल सुप्रियो ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के राजनीति से संन्यास लेने की अटकलें कई दिनों से गर्म थीं और आज आखिरकार उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी. माना ये भी जा रहा है कि मंत्रिपद से हटाए जाने के बाद से ही बाबुल सुप्रियो राजनीति से दूरी बना रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कहा है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे. अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है. देखें.

Former Union minister and BJP Lok Sabha MP Babul Supriyo on Saturday announced he has decided to quit politics. In a Facebook post, Babul Supriyo however clarified he is not joining any other party and that he has always been a "one team player". Watch this video.

Advertisement
Advertisement