पति पत्नी और साजिश. लखनऊ के मोहनलालगंज के सांसद के बेटे-बहू का झगड़ा अब सड़कों से टीवी स्टूडियो पहुंच गया है. सांसद के बेटे आयुष पर तीन मार्च को कथित फायरिंग हुई थी. आरोप लगा कि दूसरों को फंसाने के लिए उन्होंने साले से खुद पर गोली चलवाई. लेकिन गोलीकांड के बाद से लापता चल रहे सांसद के बेटे ने एक वीडियो जारी कर अपनी बीवी पर गोली चलवाने का आरोप लगाकर खलबली मचा दी. जिस लड़की पर इल्जामों की झड़ी लगा रहे हैं, उसके तब ऐसे दीवाने हुए कि पिता के विरोध की भी परवाह नहीं की और खुदकुशी की धमकी देकर अपनी मर्जी से शादी रचा ली. देखें वीडियो.