scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow: बीजेपी सांसद के बेटे ने खुद पर ही चलवाई गोली! देखें साले का कबूलनामा

Lucknow: बीजेपी सांसद के बेटे ने खुद पर ही चलवाई गोली! देखें साले का कबूलनामा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के बेटे पर फायरिंग करने के मामले में नई बात सामने आई है. कौशल किशोर के बेटे आयुष पर मड़ियाव क्षेत्र में फायरिंग की गई, पहले कहा गया कि ये काम बाइकसवार हमलावरों का था, लेकिन अब पुलिस का कहना है कि ये पूरा विवाद आपसी ही है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि आयुष ने अपने साले से ही गोली चलवाई है, अब पुलिस आयुष के साले से पूछताछ कर रही है. जबकि रिवॉल्वर को भी कब्जे में ले लिया गया है. इस बीच बीजेपी सांसद के बेटे के साले के कबूलनामे का एक वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

The son of a BJP MP Kaushal Kishore, Ayush, was shot in the chest by bike-borne miscreants in Lucknow on Tuesday. However, police now suspect Ayush may have orchestrated the attack on himself with the help of a relative. In this video, watch Ayush's brother in law's confession.

Advertisement
Advertisement