scorecardresearch
 
Advertisement

VK Singh on Agnipath Scheme: 'फौज में जाने वाला ट्रेन नहीं जलाएगा', देखें क्या बोले पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह

VK Singh on Agnipath Scheme: 'फौज में जाने वाला ट्रेन नहीं जलाएगा', देखें क्या बोले पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह

केंद्र की मोदी सरकार का अग्निपथ स्कीम छात्रों की अग्निपरीक्षा में आक्रोश की ताप झेल रहा है. देश भर में शहर-शहर विरोध धधक रहा है. बिहार से लेकर देश के कई राज्यों में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है. सबसे ज्यादा बवाल बिहार के आधा दर्जन जिलों में हुआ. बिहार के छपरा, गोपालगंज और कैमूर में आंदोलनकारियों ने ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. आरा बिहार में विरोध का केंद्र बन गया. रेलवे स्टेशन पर विरोध के नाम पर उपद्रव हुआ. दुकानों में लूटपाट की गई और पटरियों पर मोटरसाइकिल फेंक कर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. कुल म‍िलाकर पूरे बिहार में तीन जगहों पर प्रदर्शकारियों ने ट्रेनों में आगजनी की. इस पर बात करते हुए बीजेपी सांसद और पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने कहा क‍ि फौज में जाने वाला ट्रेन नहीं जलाएगा. साथ ही उन्होंने कहा क‍ि फौज स्वेच्छा से आने की जगह है, किसी के साथ जबरदस्ती नहीं है.

So, will the Agnipath scheme be tweaked? Union minister and former Army chief General VK Singh share their views on this. Vk singh said, If anybody wants to come to the army, they wouldn't protest.

Advertisement
Advertisement