scorecardresearch
 
Advertisement

5 राज्यों में चुनावों पर BJP का महामंथन, PM Modi ने दिया जीत का मंत्र

5 राज्यों में चुनावों पर BJP का महामंथन, PM Modi ने दिया जीत का मंत्र

दिल्ली में रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. बैठक की शुरूआत पीएम मोदी ने दीप जलाकर की. मंच पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी का स्वागत किया. बैठक में दूसरे मुद्दों के अलावा 5 राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों पर खास फोकस रहा. इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने वर्चुअली शिरकत की. राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. देखिए.

The BJP's national executive meeting has been held for the first time since the outbreak of the COVID-19 pandemic last year. PM Narendra Modi delivered the concluding address at the BJP national executive committee meeting at the NDMC Convention Centre in Delhi. The Prime Minister praised the karyakartas for serving the society and spoke extensively on BJP's ambitious Sewa Hi Sangathan drive.

Advertisement
Advertisement