scorecardresearch
 
Advertisement

आज होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कन्वेशन सेंटर पर मीटिंग के लिए पहुंचे नेता

आज होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कन्वेशन सेंटर पर मीटिंग के लिए पहुंचे नेता

बीजेपी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. 2019 की जीत के बाद पहली बार बीजेपी की इतनी बैठक हो रही है. सुबह 10 बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से कार्यकारिणी शुरू होगी जबकि पीएम मोदी का समापन भाषण होगा. बीजेपी की राष्ट्रीयकारिणी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेशन सेंटर होगी. ये कार्यकारिणी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी. बैठक में भाग लेने के लिए नेता और मंत्री कन्वेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. नेताओं और मंत्रियों के स्वागत में आरती की थल लिए औरतें खड़ी हैं. सेंटर के बाहर ढोल नगाड़े भी बज रहे हैं. ये बैठक कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

BJP has a national executive meeting today for the first time after the 2019 victory. The meeting will start with the speech of party president JP Nadda at 10 am. The meeting will be at Delhi's NDMC convention center. Leaders and ministers have reached the convention center to attend the meeting. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement