scorecardresearch
 
Advertisement

'...उस समय जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ते थे', पटना में बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

'...उस समय जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ते थे', पटना में बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र्पीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के बिहार दौरे पर हैं. दरअसल, 30 और 31 जुलाई को बीजेपी संयुक्त मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन पटना में किया गया. जिसमें हिस्सा लेने के लिए नड्डा पहुंचे हुए हैं. रविवार को उन्होंने पटना में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा प्रसाद के समय लोग जीतने के लिए नहीं, जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ते थे. देखें और क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष.

BJP national president JP Nadda participated in the book release program of Ganga Prasad, Governor of Sikkim in Patna. Addressing the people here, he said that at the time of Ganga Prasad, people used to fight elections not to win, but to save their deposits.

Advertisement
Advertisement