बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन बंगाल को लेकर कोलकाता पहुंच गए हैं. कोलकाता में ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नड्डा का स्वागत करने पहुंचे. यहां बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने शंख ध्वनि के साथ जेपी नड्डा का अभिवादन किया. जेपी नड्डा आज कोलकाता में बीजेपी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा में पूरे राज्य में 9 चुनावी कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. जेपी नड्डा आज शाम कोलकाता के मशहूर कालीघाट मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.
The BJP is all set for launching a surgical strike against the TMC this month in the home turf of West Bengal chief minister Mamata Banerjee. In the first offensive move, BJP president JP Nadda will be holding a door-to-door campaign in Banerjee’s assembly constituency Bhawanipore, and then in Abhishek Banerjee's parliamentary constituency Diamond Harbour.