विपक्ष की बैठक पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था. नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे. आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए इनकी तस्वीरें देखता हूं तो लगता कि राजनीति में क्या से क्या हो गया.
BJP President JP Nadda has attacked the opposition meeting. He said that How can Lalu Prasad Yadav forgot that he was jailed for 22 months by Rahul Gandhi's grandmother.