scorecardresearch
 
Advertisement

JP Nadda Celebrates Holi: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समर्थकों संग खेली होली, देखें वीडियो

JP Nadda Celebrates Holi: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समर्थकों संग खेली होली, देखें वीडियो

BJP President JP Nadda celebrates Holi: पूरा देश होली का त्यौहार मना रहा है. न सिर्फ मथुरा वृंदावन बल्कि जैसलमेर में भी होली के रंग में लोग रंगे नजर आये हैं. इस दौरान कई सियासत के दिग्गज भी अपनों के साथ होली खेलते दिख रहे हैं. दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली मनाई है. समर्थकों के साथ जेपी नड्डा होली खेलते दिखे हैं. बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव जीते हैं. जिसके बाद से ही समर्थक गुलाल के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा वाली होली.

HOLI 2022: PM Modi on Friday extended greetings to Indians on the occasion of Holi. Indian political leaders celebrated Holi 2022. Meanwhile BJP Leader JP Nadda also celebrated Holi with BJP supporters. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement