scorecardresearch
 
Advertisement

Narendra Modi के सेवा समर्पण को 20 साल पूरे, JP Nadda ने गिनाईं PM की योजनाएं

Narendra Modi के सेवा समर्पण को 20 साल पूरे, JP Nadda ने गिनाईं PM की योजनाएं

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की वो योजनाएं गिनायीं जो गरीबों के हित में शुरू की गयी. नड्डा ने उन सभी योजनाओं का जिक्र किया जो पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में गरीबों के लिए लॉन्च किया है. चाहे स्किल इंडिया हो, स्टार्टअप इंडिया हो, मुद्रा योजना हो या फिर वोकल फॉर लोकल, ये सभी वो योजनाएं हैं जो गरीब परिवारों और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए शुरू की गयी थी. आज पीएम मोदी को एक नेता के तौर पर देश की सेवा करते हुए 20 साल पूरे हुए हैं. इसी अवसर पर अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री की तारीफ की और कहा कि मोदी की इस सेवा के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. देखें और क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष.

Today PM Narendra Modi has completed 20 years of serving the country as a leader. BJP President JP Nadda counted the schemes of PM Modi which were started in the interest of the poor on this occasion. In his address, JP Nadda praised the Prime Minister and congratulated him for this service. Watch what the BJP President said.

Advertisement
Advertisement