scorecardresearch
 
Advertisement

2024 के लिए भी BJP तैयार, पीएम मोदी ने सांसदों को दिया गुरुमंत्र

2024 के लिए भी BJP तैयार, पीएम मोदी ने सांसदों को दिया गुरुमंत्र

चार राज्यों में महाविजय के बाद पहली संसदीय दल की बैठक में मोदी-मोदी की गूंज रही. पीएम के बैठक में पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर ताली बजाई. फिर विशाल माला पहना कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया. सांसदों के साथ बीजेपी ने ना सिर्फ जीत का जश्न मनाया बल्कि विजय पर मंथन भी किया. पीएम मोदी ने खुद जीत के मायने बताया, जिम्मेदारी का अहसास कराया और जनता से जुड़े रहने का संदेश दिया. कल संसद के बजट सत्र का दूसरा पार्ट शुरू हुआ तो सदन में मोदी-मोदी गूंजने लगा. बीजेपी सांसदों ने लोकसभा में प्रधानमंत्री का स्वागत मोदी-मोदी के जयघोष से किया. चार राज्यों में जीत का जश्न खत्म नहीं हुआ और मोदी अगले मिशन में लग गए. देखें ये रिपोर्ट.

When the second part of the budget session of Parliament started yesterday, Modi-Modi echoed in the house. BJP MPs welcomed PM Modi in the Lok Sabha with the Modi-Modi slogan. The celebration of victory in four states did not end and Modi has already moved on to the next mission. Watch this report.

Advertisement
Advertisement