scorecardresearch
 
Advertisement

BJP प्रवक्ता ने लगाया Bengal सरकार पर Yaas तूफान को लेकर राजनीति का आरोप

BJP प्रवक्ता ने लगाया Bengal सरकार पर Yaas तूफान को लेकर राजनीति का आरोप

बंगाल की खाड़ी से ओडिशा और बंगाल में कहर मचा कर यास तूफान पर धीमा पड़ चुका है. यास ने ओडिशा और बंगाल में भीषण तबाही मचाई और इसका असर बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अब भी दिख रहा है. तूफान से हुई तबाही के लिए राज्यों को बड़ी राहत राशि दी गयी है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बंगाल सरकार पर आरोप लगाया है कि वो इस पर राजनीति कर रही है. देखें क्या कहा बीजेपी प्रवक्ता ने.

Yaas has slowed down after wreaking havoc in Odisha and Bengal. Yaas caused severe destruction and its impact is still visible in many states including Bihar and UP. States have been given relief funds for the devastation caused by Yaas. BJP spokesperson Sambit Patra has accused the Bengal government of doing politics on this. Watch Video.

Advertisement
Advertisement