scorecardresearch
 
Advertisement

WHO Covid Death Report: कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सवाल, WHO की र‍िपोर्ट पर संब‍ित पात्रा ने द‍िया जवाब

WHO Covid Death Report: कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सवाल, WHO की र‍िपोर्ट पर संब‍ित पात्रा ने द‍िया जवाब

WHO के द्वारा जारी किए गए कोरोना से भारत में हुई मौत के आंकड़ों पर जंग छिड़ गई है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने WHO पर राजनीति का आरोप लगाया है. संबित पात्रा ने कहा है कि WHO का डेटा और कांग्रेस का बेटा दोनों गलत हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करके WHO की रिपोर्ट शेयर की थी. सरकारी आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना से 4.8 लाख लोगों की मृत्यु हुई है. पात्रा ने कहा कि अनकंफर्म्ड सोर्सेज से डेटा लेकर आंकड़ों का हेरफेर करना उचित नहीं है. जितनी संख्या WHO ने बताई है, उतने तो मुआवजे के लिए भी आवेदन भी नहीं किए गए हैं. देखें ये वीडियो.

The covid death figures released by the WHO have led to political battles. While Rahul Gandhi tweets WHO data, BJP spokesperson Sambit Patra said that data extracted through unconfirmed sources aren't justified. The WHO figures are higher than the people who seek compensation. Watch this video.

Advertisement
Advertisement