scorecardresearch
 
Advertisement

Javed Akhtar ने की Taliban से RSS की तुलना, Sambit Patra ने ल‍िया आड़े हाथ

Javed Akhtar ने की Taliban से RSS की तुलना, Sambit Patra ने ल‍िया आड़े हाथ

अफगानिस्तान में तालिबान ने घमासान मचा रखा है तो यहां भारत में तालिबान के नाम पर घमासान छिड़ गया है. ताजा विवाद गीतकार जावेद अख्तर के बयान पर हो रहा है. जावेद अख्तर ने अपने बयान में RSS और उससे जुड़े संगठनों की तुलना तालिबान से कर दी है और यहां तक कह दिया है कि दक्षिणपंथी विचारधारा दमनकारी है. जावेद अख्तर के बयान पर बीजेपी के साथ-साथ शिवसेना नाराज है. शिवसेना ने सामना में जावेद अख्तर के बयान को गलत बताया है जबकि महाराष्ट्र बीजेपी के नेता जावेद अख्तर के माफी ना मांगने तक उनकी फिल्में न चलने देने की धमकी दे रहे हैं. आज इसी मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जावेद अख्तर के बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया. देखिए ये वीडियो.

Stating that right-wing all over the world had an uncanny similarity, Javed Akhtar recently told a news channel that the Taliban and RSS shared a fascist ideology. He further said that the Taliban was "more empowered with weapons, but the view, outlook, and ideology are mirroring each other." This statement of Javed Akhtar created a political ruckus. During the debate on this issue, BJP spokesperson Sambit Patra slammed Javed Akhtar.

Advertisement
Advertisement