scorecardresearch
 
Advertisement

'दक्षिण में उत्तर भारत के खिलाफ बो रहे हैं जहर', देखें कैसे BJP के निशाने पर आए Rahul Gandhi

'दक्षिण में उत्तर भारत के खिलाफ बो रहे हैं जहर', देखें कैसे BJP के निशाने पर आए Rahul Gandhi

राहुल गांधी कल केरल के दौरे पर थे. इस दौरान उनके दिए एक बयान पर राजनीति गरमा गई है. उन्होंने दक्षिण के लोगों की सियासी समझ उत्तर भारत के लोगों से ज्यादा बताई है. इस बयान के सामने आने के बाद से ही बीजेपी राहुल पर काफी हमलावर है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल पर दक्षिण में उत्तर भारत के खिलाफ जहर बोने का आरोप लगाया है. देखें रिपोर्ट.

Politics heats up on a controversial statement of Rahul Gandhi on his visit to Kerala. In the statement, Rahul said that the political understanding of the people in the south is more than the people in North India. Reacting to this, Union Minister Smriti Irani attacked Rahul Gandhi fiercely on Twitter. President of BJP, JP Nadda accused Rahul of sowing poison against North India in the South. Watch the report.

Advertisement
Advertisement