पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस ने शनिवार को झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को भारी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस को नोट गिनने की मशीन तक मंगानी पड़ी. कांग्रेस विधायकों के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद अब उस पर शियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस अब बीजेपी पर उनके विधायकों को तोड़ने के आरोप लगा रही है. उसका कहना है कि बीजेपी ने जो महाराष्ट्र और एमपी में किया, वही अब वह झारखंड में दोहराने की कोशिश कर रही है. सईद अंसारी के साथ देखिए आज की पॉपुलर न्यूज.