पटना में 17 विपक्षी दलों के 31 नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक की सबसे बड़ी खबर यही रही कि कांग्रेस पार्टी ने सीट बंटवारे पर लचीला रुख अपनाने की बात कही. राहुल गांधी ने कहा है कि देश बचाने के लिए कांग्रेस लचीला रुख अपनाने को तैयार है. बाकी की बातें संभवत अगस्त महीने में शिमला में होने वाली बैठक में होगी. जहां संयोजक भी चुना जाएगा. इस पर बीजेपी का बड़ा हमला किया है. देखें क्या बोलीं स्मृति ईरानी.
A meeting of 31 leaders of 17 opposition parties was held in Patna. The Congress party talked about adopting a flexible approach on seat sharing. Rahul Gandhi has said that Congress is ready to adopt a flexible approach to save the country. BJP has made a big attack on this. Watch What did Smriti Irani say