scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में बुजुर्ग महिला की मौत पर सियासत, TMC पर क्यों भड़के बीजेपी प्रवक्ता?

Bengal में बुजुर्ग महिला की मौत पर सियासत, TMC पर क्यों भड़के बीजेपी प्रवक्ता?

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर सियासत हो रही है. होली के दिन एक बुरी खबर आई. 85 साल की शोभा की मौत पर बीजेपी, टीएमसी पर सनसनीखेज आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी ने बंगाल की मां को मार डाला. तो टीएमसी कह रही है कि शोभा मजूमदार की मौत से उसका कोई लेना देना नहीं है. होली के दिन हंगामे पर जब सईद अंसारी ने बीजेपी प्रवक्ता सौरव सिकदर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि होली के दिन आप लोग होली से संबंधित खबरें दिखाते हैं, आज हिंसा पर आपको शो करना पड़ा ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने ममता बनर्जी सराकर पर जमकर हमला बोला. देखें वीडियो.

The BJP on Monday claimed that an 82-year-old woman, a party worker's mother, succumbed to her injuries sustained during an attack by Trinamool Congress supporters in Nimta area of West Bengal's North 24 Parganas district last month. Now politics started over it. BJP Spokesperson Saurav Sikder slams TMC over death of 85-year-old woman. Watch video.

Advertisement
Advertisement