scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक में हिंदूवादी नेता की हत्या, कांवड़ियों की खिदमत से खफा ओवैसी, देखें Breaking News

कर्नाटक में हिंदूवादी नेता की हत्या, कांवड़ियों की खिदमत से खफा ओवैसी, देखें Breaking News

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता की सरेआम हत्या के बाद जबरद्स्त बवाल है. बीजेपी ने इस मामले के बाद बंद बुलाया है और इसके पीछे राजनीतिक साजिश बता रही है. बीजेपी का कहना है कि इसक पीछे पीएफआई का हाथ भी हो सकता है. ओवैसी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाने पर आपत्ति जताई है. ओवैसी ने ट्वीट में कहा कि पुलिस ने पंखुड़ियां बौछार कीं, कांवड़ियों का झंडों से स्वागत किया, उनके पैरों पर लोशन लगाया. लेकिन रास्ते में पड़ने वाली सभी गोश्त की दुकानें बंद कर दी गयीं. यह भेद-भाव क्यों? देखें ब्रेकिंग न्यूज शुभांकर मिश्रा के साथ.

In Karnataka, a leader of BJP Yuva Morcha was killed brutally, after which there is a huge uproar. BJP has claimed that PFI can also be behind this. Owaisi has objected to showering flowers on Kanwariyas and their welcome. He asked why this distinction? Watch breaking news.

Advertisement
Advertisement