scorecardresearch
 
Advertisement

क‍िसान नेता Rakesh Tikait ने किया अनशन करने का ऐलान, देखें क्या कहा

क‍िसान नेता Rakesh Tikait ने किया अनशन करने का ऐलान, देखें क्या कहा

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे क‍िसान नेता राकेश ट‍िकैत ने अनशन का ऐलान कर द‍िया है. उन्होंने सरकार के साथ बातचीत होने तक धरने पर बैठने और साइट खाली न करने की घोषणा की है. राकेश टिकैत ने कहा, "हम अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे और सरकार से बातचीत होने तक साइट खाली नहीं करेंगे. प्रशासन ने पानी और बिजली की आपूर्ति सहित बुनियादी सुविधाओं को हटा दिया है. अब जब तक हमारे गांव से पानी नहीं आएगा, पानी नहीं प‍ीयूंगा." ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Bhartiya Kisan Union leader Rakesh Tikait has refused to surrender before the police at Ghazipur border. He has announced to sit in protest and not to vacate site till talks with government are held. Rakesh Tikait said, "We'll continue our sit-in protest & will not vacate site till talks with government are held. Administration has removed basic facilities including water & electricity supply. We'll get water from our villages". Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement