भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत इन दिनों किसान आंदोलन का एक तरह से चेहरा बन चुके हैं. सरकार के 3 कृषि कानूनों के विरोध में उनका प्रदर्शन गाजीपुर की सीमाओं को लांघता नजर आ रहा है. सरकार से मतभेदों के बीच उनका कहना है कि देश का विपक्ष काफी कमजोर है और अगर विपक्ष मजबूत होता तो किसानों को आंदोलन करने की जरूरत ही नहीं होती. राकेश टिकैत ने आजतक के बहुचर्चित कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार प्रभु चावला से बात करने के दौरान ये बात कही.