मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों का आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने हूंकर भरी है. आज तक से खास बातचीत के दौरान राकेश ने कहा- अपनी मांगों के लिए दस साल तक वो धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं. कृषि कानून जब तक वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक नहीं जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर तोहफा और भीख नहीं चाहिए, बस अपना हक चाहिए. पीएम को कम से कम उन किसानों को याद कर लेना चाहिए जो शहीद हो गए. देखें वीडियो.
It's been a year of new farm laws introduced by the Modi government. At this stance, farmers have intensified protest. While speaking to Aaj Tak, Farmer leader Rakesh Tikait said- he will continue to protest even for the next 10 years if the government does not withdraw the three contentious farm laws. Rakesh also said- he doesn't want a gift from PM Narendra Modi on his birthday, just wants to have their rights. Watch the video to know more.