चीन अरुणाचल प्रदेश में 90 हज़ार वर्ग किलोमीटर की ज़मीन पर अपना दावा करता है और ये कहता है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा है और उसने इसे एक अलग नाम दिया हुआ है. ये नाम है Zangnan (ज़ांग-नान) यानी चीन अरुणाचल प्रदेश के नाम को भी स्वीकार नहीं करता.