scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी सरकार की उपलब्धियों पर कौन लगा रहा है काला टीका?

मोदी सरकार की उपलब्धियों पर कौन लगा रहा है काला टीका?

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिये विपक्ष की आलोचना भी की और ये कहा कि आज हर अच्छे और विकास के काम में अड़ंगा लगाने के लिए काला टीका लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इतना शुभ हो रहा है कि कुछ लोगों ने काला टीका लगाने का जिम्‍मा लिया है कि नजर न लग जाए.

In his address at the India Today Conclave, PM Narendra Modi criticized the opposition without naming and said that today black tika is imposed to obstruct every good and development work. Watch the full analysis.

Advertisement
Advertisement