कोरोना के बीच ब्लैक फंगस अब ना सिर्फ वयस्कों या वृद्धों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है बल्कि अब ये बच्चों में भी फैल चुका है. अहमदाबाद में बच्चों में ब्लैक फंगस का पहला केस आ गया.13 साल के बच्चे का अहमदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन किया गया. ये बच्चा कोरोना पॉजिटिव हुआ था जिसकी मां की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. लेकिन ब्लैक फंगस महामारी के बीच सबसे बड़ी चिंता इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन की भारी कमी है.
Black fungus is not only attacking adults or old people, but now it has spread to children as well. The first case of black fungus occurred in a 13-year-old child in Ahmedabad. This child was corona positive whose mother has died due to corona. But the biggest concern is the acute shortage of injection Amphotericin used in its treatment.