देशभर में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने 5 अगस्त को 'ब्लैक प्रोटेस्ट' किया था. इस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हमारे देश में भी कुछ लोग हैं जो नकारात्मकता के भंवर में फंसे हुए हैं, निराशा में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलने के बाद भी जनता जनार्दन ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. ऐसी हताशा में ये लोग भी अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं.