scorecardresearch
 
Advertisement

BMC को राणा दंपत्ति के घर में मिलीं ये गड़बड़ियां, चलेगा बुलडोजर!

BMC को राणा दंपत्ति के घर में मिलीं ये गड़बड़ियां, चलेगा बुलडोजर!

उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद करने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के घर जल्द ही बीएमसी का बुलडोजर चल सकता है. बीएमसी के मुताबिक मुंबई स्थित अपने फ्लैट में राणा दंपत्ति ने अवैध निर्माण कर रखे हैं. राणा दंपत्ति को जब से राजद्रोह के केस में गिरफ्तार किया गया था, तब से शिवसेना शासित बीएमसी की नजर में उनका खार स्थित फ्लैट आ गया है. अब बीएमसी के लेवी बिल्डिंग के आठवें माले पर स्थित राणा दंपत्ति के फ्लैट की जांच में उन्होंने कई गड़बड़ियां पाईं हैं. देखें

The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) on Tuesday issued a notice to independent MP Navneet Rana and her MLA husband Ravi Rana over alleged unauthorized alterations carried out in their home in Khar area. Watch this bulletin.

Advertisement
Advertisement